बदायूँ। सपा सांसद आदित्य यादव आज नगर पंचायत कछला, ग्राम सबदलपुर,ग्राम सिरासौल में आयोजित पीडीए पंचायत कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस मौके पर नगर पंचायत कछला मे आयोजित पीडीए पंचायत को सम्बोधित करते सपा सांसद आदित्य यादव ने कहा कि आज जिस पीडीए पंचायत की बात या चर्चा का आवहन राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया और हम लोग उसे लेकर प्रदेश भर मे गाँव- गाँव तक को पहुँचाने का काम कर रहे है। लेकिन सवाल यह भी है कि आज इस पीडीए पंचायत की जरुरत क्या है तो मैं बताना चाहता हूँ आज जो सरकारे केंद्र और राज्यों मे है वह आपको और हमें धर्म और जातियों के नाम पर लड़ाना और बांटने का काम कर रही है । आज समाज के अंदर जो सुविधाएं हमें और आपको मिलनी थी जो किसी वजह से नहीं मिल पाई तो वह बाबा साहब द्वारा बनाये गए संविधान की ताकत को दर्शाने के लिए आज हम इस पीडीए पंचायत का आयोजन कर रहे है । आज रोज़गार के लिए युवा दर-दर भटक रहा है सरकारी संस्थाओ को निजी हाथो मे देकर वह आपका आरक्षण को खत्म करने का काम कर रहे है केंद्र की भाजपा सरकार ने जो बजट किया है, वह आम जनता को राहत देने के बजाय उनकी मुसीबत को ही बढ़ाने वाला था । इस बजट में ऐसा कुछ भी नहीं है जो चर्चा के लायक हो। किसानो,नौजवानों,महिलाएँ,छात्र एवं युवा हर वर्ग दुखी है वही आवारा पशुओ से परेशान है, नौजवान व छात्र बेरोजगारी से परेशान है वही आये दिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसे घटनाए बढ़ती जा रही है देश और प्रदेश में अराजकता का मौहाल है। आज हम सब मिलकर यह संकल्प लेते है कि आने वाले 2027 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में एक होकर मजबूती के साथ भारतीय जानता पार्टी को सत्ता से हटा कर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर विकास पुरूष अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाना है। इस मौके पर पूर्व विधायक हाजी बिट्टन,प्रेमपाल सिंह यादव,हाजी अजमल,उदयवीर शाक्य, किशोरीलाल शाक्य,सुनील यादव, अनिल यादव, मित्रपाल यादव, पान सिंह यादव,चंद्रपाल शाक्य , सुरजीत यादव सक्सेना, राजू जाटव, रईस अहमद, मुबीन फरीदी सहित प्रमुख लोग साथ रहे