बरेली । बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए, निशुल्क एडवांस लाइफ सपोर्ट यानी कि एएलएस एंबुलेंस सेवा प्रदान की है। जिसका मेडकेयर, 365 प्राइवेट लिमिटेड संस्था द्वारा सफल संचालन, विगत 44 माह से अधिक समय से कर रही है। संस्था द्वारा एएलएस एंबुलेंस सेवा के कार्यरत ईएमटी एवं पायलट का दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर दिनांक 13 और 14 फरवरी को जिला पुरुष चिकित्सालय के सीएमओ कार्यालय के सभागार भवन में सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में, मरीजों को त्वरित एवं बेहतर चिकित्सा उपचार प्रदान करने के बारे में मेडिकेयर के प्रशिक्षक विकास कुमार ने अस्पताल पहुँचने तक गंभीर मरीजों कि जान बचाने के लिए प्राथमिक उपचार देने का तरीका व मदद के लिए आने वाले फोन से लेकर पहुँचने और मरीज को ले जाते समय निभाई जाने वाली जिम्मेदारी की जानकारी प्रदान की। इस मौके पर बेहतर कार्य करने वाले ईएमटी एवं चालकों को सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह और मेडकेयर 365 संस्था के द्वारा सम्मानित व पुरुस्कृत किया गया। इस मौके पर मेडिकेयर 365 संस्था के संचालन प्रबंधक जयनेन्द्र नेगी, मेंटेनेंस अधिकारी योगेश वाजपाई, जिला प्रबंधक विश्व कीर्ति एवं अनूप कुमार,सीनियर एचआर शिवम् वाजपाई सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।