बरेली। थाना किला क्षेत्र के मुराबपुरा गढ़ी चौकी निवासी 24 वर्षीय सचिन पुत्र रमेश दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया था सुबह परिवार वालों को युवक की लाश जिला अस्पताल में मिली। परिजनों का आरोप है सचिन अपने दोस्त केला बाग निवासी आदित्य की पार्टी में गया था पार्टी में झगड़ा हो गया उसके बाद सचिन के रॉड मारकर हत्या कर दी सचिन का शव परिवार बालो को जिला अस्पताल में मिला , परिजनों का कहना है दोस्त आदित्य परिवार सहित फरार है घर में ताला लगा हुआ। थाना प्रेमनगर प्रभारी आशुतोष रघुवंशी ने बताया रात में युवक सचिन दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे थाना प्रेमनगर क्षेत्र के हार्टमेन पुल पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी इसमें सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया उसे उसके दोस्त अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।