बदायूँ। शहर के सिविल लाइन थाने के खेड़ा नवादा निवासी गेंदनवती का 27 वर्षीय विवाहित पुत्र राधेश्याम को 12 फरवरी को सुबह करीब साढ़े 09 बजे पड़ोसी दोस्त बब्बन कछला गंगा घाट स्नान को बुला कर ले गया। शाम को बब्बन तो वापस आ गया,लेकिन राधेश्याम वापस नही आया,गेंदनवती ने पूछताछ की तो बब्बन ने राधेश्याम के बारे में जानकारी होने से इनकार कर दिया। गेंदनवती कहती है उनके पुत्र राधेश्याम की खेड़ा नवादा के अनूप,छोटू,रामभजन से पुरानी रजिंश है। उन्होंने अनहोनी की आशंका जताई है। उन्होंने कछला पुकिस चौकी को तहरीर दी है,लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नही लिखी है। हालांकि पुलिस दो दिनों से कछला गंगा में गोताखोरों से तलाश करा रही है,लेकिन अभी तक कोई सुराग नही लगा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद तलाश किया तो गंगा से कुछ दूरी पर उनके लापता पुत्र के जूते,कपड़े,बैग पड़ा मिला।