बरेली। शराबी पति से परेशान होकर मायके में रह रही महिला का 4 वर्षीय बच्चा उसका ही पति उठाकर ले गया जिसकी शिकायत महिला ने एसएसपी से की पुलिस ने चार घंटे के अंदर बच्चे को बरामद कर उसकी मां के हवाले कर दिया। भोजीपुरा थाने के गांव मेंमोर निवासी तुलाराम की बेटी तारावती का 4 वर्षीय बच्चा पुलिस में बरामद कर लिया तारावती ने एसएसपी से शिकायत करते हुए बताया कि उसका पति शाही थाने के गांव हैदरगंज निवासी विजयपाल पुत्र बुद्धसेन शराब पीने का आदी है और उससे परेशान होकर वह अपने मायके में रह रही है 13 फरवरी को जब वह अपने मायके में 4 माह के बेटे विशाल के साथ मौजूद थी तभी उसका शराबी पति उसके बेटे को उठाकर फरार हो गया उसने उसे तलाशने की कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चला तब उसने एसएसपी से जनसुनवाई के दौरान घटना की शिकायत की तब एसएसपी ने पुलिस को बच्चों को बरामद करने के निर्देश दिए और चार घंटे के अंदर ही पुलिस ने बच्चे को बरामद कर उसकी मां के हवाले कर दिया