बरेली। फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के स्टेशन रोड नई बस्ती निवासी राजेश वर्मा अपनी पत्नी बेबी वर्मा के साथ मोटरसाइकिल से फरीदपुर शादी में आए थे वापस जाते समय रास्ते में मैजिक ने टक्कर मार दी दोनो घायल हो गए घायल को जिला अस्पताल में कराया हैं।घायल बेबी वर्मा ने बताया गुरुवार की शाम को राजेश वर्मा के भांजा की शादी फरीदपुर में थी राजेश वर्मा और बेबी वर्मा मोटरसाइकिल से फरीदपुर शादी में शामिल होने आए थे शादी से रात में वापस मोटरसाइकिल से जा रहे थे फरीदपुर से लगभग तीन किलोमीटर आगे मोड़ पर गाड़ी मोड रहे थे पीछे से आ रही मैजिक ने टक्कर मार दी राजेश और बेबी दोनों गिर गए बेबी वर्मा के सिर में गंभीर चोट आ गई बेबी को बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है राजेश वर्मा के मामूली चोट आई है ।