बरेली । खाकी साथी बरेली पुलिस इन्फोलाइन के माध्यम से गोपनीय रूप से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना भमोरा पुलिस ने ग्राम सिरोही से 14 जुआरी विरेश सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम गुलडिया मजरा पुठ्ठी सराय थाना विनावर जिला बदायूँ, प्रदुम पुत्र ओमपाल कश्यप निवासी ग्राम सिरोही थाना भमोरा बरेली , हर्षपाल पुत्र नन्दलाल निवासी ग्राम सिरोही थाना भमोरा , पप्पू पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम सिरोही, आरेन्द्र शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी ग्राम देवचरा थाना भमोरा , अरविन्द पुत्र रामाशंकर निवासी ग्राम मोहल्ला टंकी कस्वा थाना भमोरा, तसब्बर खाँ पुत्र मुनब्बर खाँ निवासी ग्राम सिरोही थाना भमोरा, दिलशाद पुत्र शाहआलम बर्ष निवासी ग्राम सिरोही थाना भमोरा, अवनीश कुमार पुत्र सोहनलाल निवासी ग्राम सिरोही थाना भमोरा , नैक्सू पुत्र इतवारी लाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमोरा, गोदनलाल पुत्र लेखराज ग्राम सिरोही थाना भमोरा, नसीर अहमद पुत्र गनी निवासी ग्राम सिरोही थाना भमोरा, बच्चू लाल पुत्र रामचन्द्र , निवासी ग्राम सिरोही थाना भमोरा, टेनी उर्फ बादशाह पुत्र जाफर निवासी ग्राम सिरोही थाना भमोरा को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 15 हजार रुपये, 7 मोबाइल व एक मोटर साईकिल बरामद की गयी। उक्त के संबंध में थाना भमोरा में बनाम वीरेश सिंह आदि 14 मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उनि ब्रह्मप्रकाश गौतम , उनि श्याम सिंह , उनि विकास यादव , उनि जसवीर सिंह , हेका प्रवेश कुमार, कांस्टेबल चन्द्रपाल सिंह , सुरेन्द्र कुन्तल , अनिल कुमार मौजूद थे।