बरेली। अपना दल (एस) के बरेली इकाई ने हाल ही में आईएमए हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित करके जिला कार्यकारिणी समिति की घोषणा की। इस कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों को उनकी जिम्मेदारियों और दायित्वों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष एडवोकेट अनुज गंगवार ने की, जबकि मंच संचालन जिला कार्यकारिणी सदस्य इंजीनियर निशांत सक्सेना और जिला महासचिव अजय गंगवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला सचिव इंजीनियर मनीष कुमार ने आयोजन की जिम्मेदारी संभाली। इस दौरान राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा अनुमोदित जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई और संबंधित लोगों को उनके मनोनयन पत्र वितरित किए गए। जिला अध्यक्ष महिला मंच कंचनलता मिश्रा ने महिलाओं की भागीदारी पर जोर दिया, जबकि जिला अध्यक्ष युवा मंच अतुल पटेल ने युवाओं को पार्टी से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। प्रदेश सचिव प्रोफ़ेसर तलहा ख़ान ने संगठन की कार्यकारिणी के बारे में जानकारी दी और जिला अध्यक्ष ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया। इस कार्यक्रम में प्रदेश सचिव प्रोफेसर तलहा ख़ान, जिला अध्यक्ष एडवोकेट अनुज गंगवार, प्रदेश सचिव व्यापार मंच नीरज मिश्रा, प्रदेश सचिव एससी एसटी मंच सतीश ऋषिवाल, प्रदेश सचिव विधि मंच एडवोकेट गजेंद्र पटेल, और मंडल अध्यक्ष आनंद मोहन पटेल जैसे वरिष्ठ नेताओं ने अपने अनुभव साझा किए और संगठन को मजबूत बनाने के लिए सुझाव दिए। कार्यक्रम में जिला कार्यकारिणी के सदस्य, सभी मंचों के जिलाध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्षगण और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और सदस्यों को उनकी भूमिकाओं के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित किया गया था