बदायूँ। जीलॉट पब्लिक स्कूल में परीक्षा पे चर्चा के 8वे संस्करण के अन्तर्गत बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा दिए गए बोर्ड परीक्षा सम्बन्धी सुझावों को बड़े ध्यानपूर्वक सुना। प्रधानाचार्या ज्योति लता ने बताया कि बच्चो को पूरे वर्ष पढ़ाई करने के बाद परीक्षा का बेसब्री से इन्तजार रहता है और उसमें वह अच्छे अंक प्राप्त करने की कोशिश करते है। विद्यालय निदेशिका शोभा फ्रासिंस ने बताया कि आज हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने बच्चों को बहुत ही शानदार तरीके से परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए बताया। साथ ही आज के दिन कृमि दिवस के अवसर पर सरकार द्वारा चलाई जा रही हर बच्चा व हर व्यक्ति को कृमि मुक्त करने की योजना के अन्तर्गत सभी को एक-एक टेबलेट वितरित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक/अध्यापिकांए उपस्थित रहें।