बरेली। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का कार्यक्रम मिनी बायपास से क्लब 7 पर संपन्न हुआ जिसमें अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम हुआ एवं महानगर की टीम का विस्तार किया गया, एडवोकेट विक्रांत चौहान को महानगर उपाध्यक्ष मयंक कठेरिया को महानगर मंत्री,विनोद सिंह उपाध्यक्ष, विक्रम चौहान मंत्री,प्रकाश ठाकुर,अभिषेक चंदेल, विपिन प्रताप सिंह महानगर महामंत्री युवा,विजय सिसोदिया,लखन राठौर महानगर उपाध्यक्ष युवा,अनूप सिंह, राहुल ठाकुर महानगर मंत्री युवा,अरुण चौहान संगठन मंत्री युवा नियुक्त किए गए, कार्यक्रम की अध्यक्षता ठा ऋषि पाल सिंह ने की संचालन एम पी सिंह द्वारा किया गया, पुस्तक का विमोचन पूर्व न्यायाधीश राजभान सिंह राठौड़ द्वारा किया गया पुस्तक मैं क्षत्रिय समाज के जनपद बरेली मैं क्षत्रिय समाज के महान पुरुषो का परिचय एवं गौरवशाली इतिहास जिले के स्वंत्रता सेनानियो के परिवार जनों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में देव्पल सिंह, स्वदेश सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख, जयगोविंद सिंह,सर्वेश सिंह,अमित चौहान, ठा शिवेन्द्र प्रताप सिंह, भारती चौहान,आरती चौहान, रंजना सोलंकी, ओम प्रकाश सिंह,राकेश सिंह,गोपेन्द्र पाल सिंह आदि क्षत्रिय बंधू कार्यक्रम मैं रहे ।