बरेली । थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने देर रात्रि मुखबिर की सूचना पर दबिश के दौरान पिपरिया जाने वाले रोड के दाहिने किनारे से अभियुक्त ऐवरन सिह पुत्र फूल सिह निवासी ग्राम ठिरिया खुर्द थाना मीरगंज, मोहम्मद फईम पुत्र भूरे हुसैन निवासी ग्राम ठिरिया खुर्द थाना मीरगंज को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 109 ग्राम व 100 ग्राम अवैध अफीम कुल 209 ग्राम अवैध अफीम जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 6 लाख रूपये बरामद की गयी। बरामदगी के आधार पर थाना फतेहगंज में मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया अफीम आने जाने वाले ट्रक चालकों से कम दाम पर खरीदकर ज्यादा दामों में बेचकर अपना खर्चा व अपने परिवार का पालन पोषण करते है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी, वउनि विश्वदेव सिह, उनि मोहम्मद उमर , हेका कुलदीप सिह, कांस्टेबल इरशाद मौजूद थे।