बरेली। थाना आंवला क्षेत्र के गांव फुलासी निवासी 55 वर्षीय देशराज पुत्र मोहनलाल अपनी पत्नी हरदेई के साथ मोटरसाइकिल से कस्बा आंवला से वापस आ रहा था रास्ते में पिकअप ने टक्कर मार दी जिसमें देशराज और हरदेई दोनों गंभीर से घायल हो गए घायलों को अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया हैं। देशराज अपनी पत्नी हरदेई के साथ मोटरसाइकिल से आंवला दवा लेने गया था बीती शाम वापस आते समय रास्ते में एक मिलने वाले मिल गए मोटरसाइकिल खड़ी करके उनसे बात करने लगे इस दौरान अलीगंज की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक कर रही पिकअप ने सड़क किनारे खड़े देशराज और हरदेई को टक्कर मार दी जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को आंवला सीएचसी में भर्ती कराया हालत गंभीर होने के कारण दोनों को अलग-अलग अस्पताल को रेफर कर दिया देशराज का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है हरदोई का इलाज बदायूं रोड पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। टक्कर मारने वाली पिकअप फरार हो गई पुलिस पिकअप की तलाश कर रही है।