बदायूं। सपा के जिला महासचिव यासीन गद्दी ने एक न्यूज चैनल द्वारा एक घटना में पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का फोटो लगाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए चैनल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि पिछले दिनों इटावा में एक गैंगस्टर ने जिला कारागार से रिहा होने के बाद जुलूस निकाला। पुलिस प्रशासन ने उसके खिलाफ कोरोना गाइड लाइन के उल्लंघन का मुकद्मा दर्ज किया है। इस मामले से सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का कोई किसी तरह का संबंध नहीं है। फिर भी एक न्यूज चैनल ने इस घटना में गैंगस्टर की जगह सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का फोटो लगा दिया, जिससे समाज और सपा में भ्रम की स्थिति हो गई है। जबकि इस मामले से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा है कि न्यूज चैनल की यह गुस्ताखी किसी भी दशा में सहन नहीं की जाएगी। न्यूज चैनल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और चैनल को माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा इस न्यूज चैनल के खिलाफ सपा बड़े स्तर पर आंदोलन शुरु करेगी।