बदायूं। उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति ने आज मौहल्ला नेकपुर में जिला कारागार अधीक्षक जौनपुर डा विनय कुमार का सम्मान किया | संस्था जिला उपाध्यक्ष प्रदीप दुबे ने बताया कि डा विनय कुमार बदायूं जेल में कारागार अधीक्षक रहे हैं । अब इस समय वो जौनपुर में सेवाएं दे रहें हैं ,बदायूं जब तक ये रहे उन्होंने यहां लोगों के प्रति हमेशा अच्छा व्यवहार रखा | समिति सचिव षट्वदन शंखधार ने अधीक्षक जी को साहित्य के प्रकाश पुंज पुस्तक भेंट की । इस साहित्यिक पुस्तक में उनका शुभकामना संदेश भी लगा हुआ है । जिला कारागार अधीक्षक ने समिति के लोगों से भेंट वार्ता की और सभी को शुभकामनाएं दी । उन्होंने समिति द्वारा अभी तक किये गये कार्य की भी समीक्षा की साथ ही प्रशंसा भी की | उन्होंने बदायूं के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि बदायूं के लोगों से मुझे बहुत लगाव है । सबने बहुत सहयोग किया, आज भी मैं सबको याद करता हूं । इस अवसर पर रमेश चंद्र शंखधार, पवन शंखधार, डा सुरेश चंद्र शर्मा, काशीनाथ वर्मा, पियूष वर्मा, अखिलेश मिश्र, धनंजय मिश्रा, आकाश उपाध्याय उपस्थित रहे ।