बरेली। थाना भुता क्षेत्र के गांव वेवल बरकतपुर निवासी 45 वर्षीय विजेंद्र सिंह पुत्र हरपाल सिंह साथ में गांव अमृती के रहने वाले पप्पू सिंह दोनों मोटरसाइकिल से फरीदपुर काम से आ रहे थे। रास्ते में सिमरा और केसरपुर के बीच में सामने से आ रही मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी दोनो बाइक सवार नीचे सड़क पर गिर गए पीछे से आ रही ट्रैक्टर ट्राली विजेंद्र सिंह के ऊपर चढ़ गई विजेंद्र सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई पप्पू सिंह घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने विजेंद्र सिंह के शव को पोस्टमार्टम को भेजा और पप्पू सिंह को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया विजेंद्र सिंह की पत्नी शिमला देवी और चार लड़के हैं सभी का रो – रो कर बुरा हाल है।