बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के कार्यों की शिविर कार्यालय में गुरुवार को आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए आगामी तीन दिनों में बैंकों में लंबित पत्रावलियों का निस्तारण करने तथा योजना अंतर्गत अधिक से अधिक आवेदन कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बैंकों में लंबित पत्रावलियों को आगामी तीन दिनों में निस्तारित कराकर आवेदकों को जल्द से जल्द ऋण उपलब्ध कराया जाए ताकि वह अपना उद्यम स्थापित कर सकें। उन्होंने आईटीआई प्रधानाचार्य, डीसी एनआरएलएम, पीओ डूडा, डीसी कौशल विकास को निर्देशित किया कि गत 05 वर्षों में जिन-जिन पात्रों को उनके कार्यालय स्तर से प्रशिक्षण दिया गया है उनसे योजनान्तर्गत तीन दिनों में आवेदन करवाएं। उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के लिए कुल 457 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से स्क्रूटनी उपरांत 419 आवेदन पत्रों को बैंकों को ऋण स्वीकृति के लिए भेजा गया था, जिसके सापेक्ष बैंक द्वारा अभी तक 74 आवेदन पत्र स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 13 लाभार्थियों को 05-05 लाख रुपए का ऋण वितरित भी किया जा चुका है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।