बदायूं : उच्च प्राथमिक विद्यालय बिनावर में भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में त्रिदिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। बच्चों ने गगनचुंबी मीनारें बनाईं। जंगलों, पहाड़ों, प्राकृतिक आपदाओं में स्वयं को तैयार रखने की ट्रेनिंग दी गई। प्रधानाध्यापिका तलत अंसारी ने स्काउट ध्वज फहराया। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग बच्चों में देशभक्ति का जज्बा पैदा करती है। उन्होंने स्काउटिंग का प्रशिक्षण पाकर बालक क्रांतिकारी, देशभक्त और बालिकाएं वीरांगनाएं बनेगी। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि युवा अपने कर्त्तव्य और अधिकारों को पहचानें।पुरुषार्थ से असीमित शक्तियां अर्जित कर राष्ट्र के लिए उपयोगी बनें। शिक्षिका प्रीती माहेश्वरी और हिना अनवर ने शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में स्काउट हर बच्चा चुनौतियों को स्वीकार कर आगे बढ़ता है। पहले दिन स्काउटिंग आंदोलन का इतिहास, ध्वजशिष्टाचार, नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत, प्रार्थना के अलावा कम से कम साधनों में सुव्यवस्थित जीवन जीने के तौर-तरीकों की ट्रेनिंग दी गई। राष्ट्रध्वज बांधना और फहराना, सैल्यूट करना, तालियां व सिटी के संकेतों का प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर अर्जुन यादव, विजय बहादुर आदि मौजूद रहे।