बदायूं : तमिलनाडु में आयोजित स्काउट गाइड की डायमंड जुबली जंबूरी में उत्तर प्रदेश को ए ग्रेड मिला। जिले के स्काउट ने अपना परचम लहराया। टेंट पिचिंग और एडवेंचर में आल ओवर चैंपियन रहे। विजेता स्काउट को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। जंबूरी में मलेशिया, इंग्लैंड, सऊदी अरब, भूटान, मालदीप, नेपाल, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया के 50 हजार से अधिक स्काउट गाइड रोवर-रेंजर ने प्रतिभाग किया था। जंबूरी के मुख्य अतिथि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री मुथुवेल करुणानिधि स्टालिन रहे। जंबूरी से लौटने पर स्काउट्स का स्काउट भवन प्रशिक्षण केंद्र पर भव्य स्वागत किया गया। स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त एडवोकेट महेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि जिले के स्काउट ने जंबूरी में जो कर दिखाया है, चैंपियन बनें वह सराहनीय है। युवाओं का धर्म है कर्त्तव्य निभाना और लक्ष्य पाना। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि डायमंड जुबली जंबूरी तमिलनाडु के जिला त्रिची के मनप्पाराई तिरुचिरापल्ली स्थित सिपकोट इंडिस्ट्रीयल पार्क में 28 जनवरी से 3 फरवरी 2025 तक आयोजित हुई थी। डीटीसी सत्यपाल गुप्ता के नेतृत्व में स्काउट दिवाकर, दीपेंद्र, विवेक कुमार, अजय प्रजापति, विशाल रूपेश कुमार जंबूरी में प्रतिभाग किया था। जंबूरी से चैंपियनशिप लेकर लौटे स्काउट का स्काउट भवन प्रशिक्षण केंद्र पर महेश चंद्र सक्सेना एडवोकेट, डा.वीरपाल सिंह सोलंकी, डा.एसके गुप्ता, डीओसी मोहम्मद असरार, डीटीसी पूर्वी सक्सेना ने फूल माला पहनकर उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर जिला सचिव आलोक कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार सक्सेना, महीपाल सिंह, प्रेमपाल सिंह निखिल चौहान आदि मौजूद रहे।