शाहजहांपुर।स्वामी शुकदेवानन्द कॉलेज, शाहजहांपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ आज मुख्य अतिथि प्रो. प्रभात शुक्ल द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके बाद कॉलेज गेट से स्वयंसेवकों को मलिन बस्ती, अजीजगंज में शिविर के लिए रवाना किया गया। स्वयंसेवकों ने हनुमान मंदिर, नवादा में श्रमदान दिया और मंदिर के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में NSS के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरुण कुमार यादव सहित महाविद्यालय के अनेक शिक्षकगण एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे। उद्घाटन सत्र के दौरान मुख्य अतिथि प्रो. प्रभात शुक्ल ने स्वयंसेवकों को समाज सेवा और राष्ट्रीय चेतना की भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना न केवल सेवा का मंच प्रदान करती है, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण और नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करती है। इस अवसर पर प्रो. अजीत कुमार चारग, लेफ्टिनेंट डॉ. आलोक कुमार सिंह, डॉ. प्रमोद यादव, डॉ. नीलू कुमार, डॉ. अर्चना गर्ग सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे। सभी शिक्षकों ने NSS के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए स्वयंसेवकों को समाज हित में कार्य करने की प्रेरणा दी। शिविर के पहले दिन स्वयंसेवकों को चार समूहों – सेवा समूह, शिक्षा समूह, स्वच्छता समूह एवं पर्यावरण समूह में विभाजित किया गया। दोपहर सत्र में स्वयंसेवकों का परिचय एवं समूह निर्माण का कार्यक्रम हुआ, जिसमें उन्हें आगामी दिनों की गतिविधियों की जानकारी दी गई। संध्या सत्र में सामूहिक श्रमदान किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने शिविर स्थल की स्वच्छता एवं व्यवस्था को सुनिश्चित किया। इस दौरान NSS स्वयंसेवकों ने स्वच्छता का संदेश देते हुए आसपास के लोगों को भी जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरुण कुमार यादव ने सभी स्वयंसेवकों को NSS के उद्देश्य और सामाजिक दायित्वों के प्रति प्रतिबद्धता का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि यह विशेष शिविर समाज सेवा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा और स्वयंसेवकों को व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करेगा। यह सात दिवसीय शिविर 12 फरवरी 2025 तक चलेगा, जिसमें विभिन्न सामाजिक, शैक्षिक, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।