बरेली। लूट , छीनैती, और चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले लुटेरों को गिरफ्तार कर गैंग का खुलासा किया है। तीन लूटेरो को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल व लूटे गए कई मोबाइल फोन बरामद किये हैं। प्रेस वार्ता के दौरान सीओ द्वितीय संदीप सिंह ने बताया सीबी गंज थाना क्षेत्र के गांव परसाखेड़ा में बंडिया नहर की ओर जाने वाले रास्ते पर बिजली घर के पास पुलिस ने जिला अस्पताल से चोरी की गई मोटरसाइकिल पर जा रहे इज्जत नगर थाना क्षेत्र के गांव छावनी अशरफ खा में छोटी मस्जिद के पास रहने बाला मूल निवासी पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव गलरापुर मचूआपुर निवासी राजा उर्फ़ अमन तिवारी पुत्र सुलभ तिवारी और शाही थाने के गांधीनगर निवासी अर्जुन वाल्मीकि पुत्र काशीराम वाल्मीकि , और थाना शाही के पंतनगर स्थित कस्तूरबा स्कूल के पास रहने वाले सुनील पुत्र सुखलाल को गिरफ्तार कर लिया तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी किए गए अलग-अलग कंपनियों के पांच मोबाइल फोन व चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए लुटेरों ने बताया कि वह सड़क पर जा रहे महिलाओं और बच्चों से मोबाइल फोन लूटकर फरार हो जाते थे 4 जनवरी को उन्होंने विमको फैक्ट्री के पास एक महिला के हाथों से मोबाइल फोन छीना था उस समय वह इसी मोटरसाइकिल पर सवार थे जिसको पुलिस ने बरामद किया है इस मोटरसाइकिल को उन्होंने 4 जनवरी जिला अस्पताल से चोरी किया था गिरफ्तार किए गए लुटेरों पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं उन्हें पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद्र गौतम, एसओजी प्रभारी देवेंद्र सिंह धामा, निरीक्षक अपराध सुभाष कुमार , उप निरीक्षक सौरभ यादव , उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह , कांस्टेबल इमरान खान , अरविंद कुमार , कुलदीप कुमार मौजूद थे।