बरेली । थाना बारादरी क्षेत्र के जोगी नवादा गोसाई गोटिया निवासी 28 वर्षीय हरीश पुत्र सियाराम राठौर ने घरेलू क्लेश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता सियाराम राठौर ने बताया उनका बेटा हरीश इंडियन गैस पर डिलीवरी मैन का काम करता था मंगलवार को हरीश और उसकी पत्नी सीमा राठौर से झगड़ा हो गया था इस बात को लेकर सीमा अपने तीन बच्चों को लेकर बुधवार को मायके तिलहर चली गई बुधवार की रात में हरीश ने खाना खाया उसके बाद अपने कमरे में चला गया सुबह हरीश उठा नहीं तो कमरे में जाकर देखा हरीश अपने कमरे में पंखा से साड़ी के फंदे के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी थाना बारादरी पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवा कर शव को पोस्टमार्टम को भेजा और पुलिस घटना की जांच में जुट गई।