बरेली। बहेड़ी कस्बे के मोहल्ला कानूनगोयान में दहेज को लेकर नवविवाहिता के साथ मारपीट और उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पीड़िता के अनुसार, खुशबू कश्यप की शादी 26 अप्रैल 2024 को विवेक कश्यप से हुई थी, लेकिन ससुराल पहुंचने के बाद से ही सास, ननद, देवर और पति दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे कहते हैं जब से शादी होकर आई हैं तब से घर में हम लोग परेशान हैं।पीड़िता खुशबू कश्यप का आरोप है कि हाल ही में जेठ मनीष कश्यप लेखपाल की हत्या के बाद से ससुराल वाले उसे अपशगुन का कारण बताकर मानसिक और शारीरिक रूप से यातनाएँ दे रहे थे। 3 फरवरी को दशवां संस्कार में आई उसकी मां के साथ भी मारपीट की गई। अगले दिन ससुरालवालों ने बेरहमी से पिटाई कर उसका हाथ तोड़ने की कोशिश की, जिससे उसकी हड्डी खिसक गई। घटना के बाद जब पीड़िता की मां ने 112 नंबर पर पुलिस बुलाई, तो आरोपी सास और पति फरार हो गए। पीड़िता ने आरोपियों से जान का खतरा बताते हुए पुलिस से शिकायत दर्ज कराने की मांग की है।