दिधौनी में शुरु हुआ टूर्नामेंट,रीशू रहे मैन ऑफ द मैंच बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव दिधौनी में आज सोमवार से शुरु हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन ग्राम प्रधान रामगोपाल शाक्य ने फीता काटकर किया। उन्होने कहा कि खेल से युवाओं का मानसिक और शारीरिक विकास काफी तेज गति से होता है। इसलिए युवाओं को चाहिए कि वह अपने जीवन में खेल को हिस्सा जरुर बनाएं। उद्धघाटन मैच जरसैनी एवं बिल्सी की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें जरसैनी के कप्तान कुलदीप सिंह ने टॉस जीतकर पहले खेलने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए निर्धारित 12 ओवर में पांच विकेट पर 130 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें मनी ने 34, अभिषेक ने 24, पवित्र ने 20 रनों का योगदान दिया। वहीं बिल्सी की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहित और शमी ने दो-दो विकेट लिए। इसके बाद 131 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी बिल्सी की टीम के खिलाड़ी मात्र 102 रनों पर सिमट गए। जिसमें सबसे ज्यादा रन मुदित ने 19 और जोंटी ने 17 रन बनाएं। जरसैनी की ओर से गेंदबाजी करते हुए ऋषभ, रीशू, अरुण ने तीन-तीन विकेट लिए। इस प्रकार जरसैनी की टीम को 28 रनों से विजयी घोषित किया गया। जिसमें टीम की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रीशू को मैन ऑफ द मैचदिया गया। इस मौके पर जितेंद्र कुमार शर्मा, अजीत कुमार, अखिलेश कुमार, सुभाष पुरी, ह्देश कुमार, विक्रम, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।