बरेली । मंडल रेलवे चिकित्सालय, इज्जतनगर के तत्वावधान में चलाये जा रहे स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के अंतर्गत अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, बरेली सिटी डाॅ. एस.एस. चैहान द्वारा बरेली सिटी स्थित एकीकृति लॉबी में लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर्स की स्वास्थ्य जाँच के साथ-साथ शराब एवं नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शराब और नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम में डाॅ. एस.एस. चैहान द्वारा अल्कोहल एवं अन्य नशे के दुष्प्रभाव, इनके लक्षण एवं नशा मुक्ति के उपाय पर अपना व्याख्यान दिया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में आये रेल कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें 29 लोको/सहायक लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर्स का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें 7 को हाइपरटेंशन, 1 को डायबिटीज, 1 को अस्थमा तथा 3 को मोटापे की बीमारी पाई गई सभी को स्वाथ्स्थ संबंधी सलाह एवं आवश्यक दवाइयाँ प्रदान की गई। इस अवसर पर बरेली सिटी पर कार्यरत मुख्य क्रू कंट्रोलर, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, स्टेशन अधीक्षक, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, मुख्य फार्मासिस्ट सहित अन्य कर्मचारी एवं लाभार्थी उपस्थित थे।