बरेली। सिलसिला-ए-नियाज़िया के चौथे ताजदार इमाम उल मोहिब्बीन हज़रत शाह मुहम्मद हसन सज्जाद उर्फ हसन मियाँ साहब क़िबला रहमत उल्लाह अलैह का 2 रोज़ा उर्स मुबारक़ अपनी क़दीमी सूफियाना रिवायात के साथ सुबह बाद नमाजे फर्ज कुरान खानी के साथ खानकाहे नियाज़िया में शुरू हुआ। ख़ानक़ाही लंगरखाने में दिन 12 बजे जायरीन को लंगर तकसीम किया गया बाद नमाजे जोहर मज़ार शरीफ पर चादर पोशी गुल पोशी का सिलसिला शुरू हुआ बाद नमाजे इंशा महफीले कव्वाली का आगाज़ हुआ ।11: 30 बजे खानकाह के सज्जादा नशीन अल्हाज हज़रत शाह मेंहदी मियां नियाज़ी साहब मसनद पर तशरीफ़ लाए उसके बाद हिंदुस्तान की नामचीन कव्वाल चौकियों ने अपने हमनवाओं के साथ हुज़ूर कुतबे आलम शाह नियाज़ बे नियाज़ र.अ. का तहरीर किया हुआ कलाम व हज़रत इमामुस सालेकिन शाह मोहम्मद तकी उर्फ अजीज़ मियां नियाज़ी किब्ला र.अ. का तहरीर किया हुआ कलाम पढ़ कर के नज़राना अकीदत पेश किया उसके बाद हज़रत इमाम उल मुहिब्बीन हज़रत शाह मोहम्मद हसन सज्जाद उर्फ हसन मियां सहाब र. अ. का कुल शरीफ रात 12:00 बजे हुआ। साहिबे सज्जादा ने पूरे मुल्क के लिए अमनो अमान की दुआ की और उर्स में आए हुए सभी जायरीन के लिए खास दुआ की। प्रबन्धक जुनैदी मियां नियाज़ी सहाब ने अपनी तमाम जिम्मेदारी को अंजाम दिया उर्स में आए हुए तमाम जायरीन ने जुनैदी मियां से मिलकर अपनी आमद दर्ज कराई।