बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में दो कन्याओं को वैवाहिक उपहार भेंट किये गए। रामपुर गार्डन में प्रदीप माधवार के आवास पर बेटी कल्पना को रानी स्मृति सम्मान दिया गया। सम्मान स्वरूप कन्या को गृहस्थी का वह सारा सामान दिया गया जो उसकी जीवन नैय्या पार लगाने में सहयोगी रहेगा। इसके अतिरिक्त 4 और कन्याओं को जरूरत का सामान बांटा गया और बारातियों के लिए भोजन का भी प्रबंध किया गया। क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने बताया कि अब तक 724 कन्याओं की शादी मानव सेवा क्लब करा चुका है। कार्यक्रम में प्रदीप माधवार, प्रकाश चंद्र सक्सेना, सुनील कुमार शर्मा, जितेंद्र सक्सेना, इंद्रदेव त्रिवेदी, राज कुमार सक्सेना, कविता सक्सेना, उमेश कुमार गुप्ता, इं. के. बी. अग्रवाल, डॉ पवन सक्सेना, संजय सक्सेना, सुधीर मोहन, निर्भय सक्सेना, मधुरिमा सक्सेना, अनिता मुकेश, अमित सक्सेना, शचीन्द्र सक्सेना, हर्ष अग्रवाल, ए. एस. अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, असित रंजन, पीयूष गुप्ता, प्रदीप आडवाणी, विकास बंसल, आर.के.वार्ष्णेय, एन. के. प्रधान, प्रभात सक्सेना सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। निर्भय सक्सेना