बरेली। थाना नवाबगंज क्षेत्र में एक युवक नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर ले गया परिवार बालो ने थाना नवाबगंज में युवक के खिलाफ तहरीर दी पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया लड़की नाबालिक है , परिजनों का आरोप है कि नवाबगंज पुलिस ने नाबालिग लड़की को प्रेमी के हवाले कर दिया आकाश उस को लेकर चला गया पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परिजनों का कहना है कि युवती कक्षा 10 की पढ़ाई कर रही हैं 13 जनवरी 2025 की सुबह सयम करीव 8 बजे आकाश पुत्र नत्थू लाल निवासी शाहपुर इनायतुल्ला थाना नबावगंज का रहने बाला है अपनी मौसेरी बहन नीतू पुत्री भगवानदास निवासी ग्राम इनायतपुर थाना नबावगंज के सहयोग से उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया जिसकी तहरीर दी शिकायत प्रार्थी ने थाना नबावगंज में की परन्तु प्रार्थी की रिपोर्ट नही लिखी गई दिनांक 15 जनवरी को प्राथी की माँ व प्रार्थी का सौतेला पिता व बहन थाना नवाबगंज पर गये तो पुलिस ने उन्हें दोपहर बाद 3 बजे से रात 8 बजे तक विठाये रखा और आश्वासन दिया कि तुम्हारी लड़की तुम्हे दिलवा देगे रात करीव 8 बजे लड़की की सुपुदर्गी देने के बहाने उक्त लोगो से फोटो लिया तथा कुछ लिखवाकर व अंगूठा हस्ताक्षर करा लिये और उनसे कहा कि सुबह आकर लडकी ले जाना जब उक्त लोग दिनांक 16 जनवरी की सुबह पुनः थाने गये तो पुलिस के द्वारा बताया कि तुम्हारा समझौता हो गया है लडकी लडके के पास ही रहेगी अव तेरी कोई रिपोर्ट नही लिखी जायेगी तब प्रार्थी को विश्वास हो गया कि उपरोक्त आकाश ने पुलिस से सांठ गांठ करके प्रार्थी की बहन की सुपुदर्गी देने के बहाने पुलिस ने उन्हें डरा धमकाकर हस्ताक्षर व अंगूठा लगा लिया लड़की को आकाश के साथ भेज दिया। प्रार्थी की जाती खटिक (अनुसूचित जाति) की है। परिवार बालों ने 21जनवरी को डीआईजी से लड़की वापस देने की मांग और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की थी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई हैं पीड़ित परिवार थाना जाता है तो पुलिस बात नहीं सुनती हैं। परिजनों ने धमकी दी है कि लड़की नहीं मिली तो उसकी मां आत्महत्या कर लेगी।