बरेली । ससुराल में पत्नी से मिलने गए युवक का शव संधिग्ध परिस्थितियों में ससुरालियों के खेत में फंदे से लटका मिला। युवक के परिजनों का आरोप है कि युवक के ससुराल वालों ने युवक की गला दबा का हत्या की है। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के ग्राम कुर्तारा के रहने वाले 28 वर्षीय प्रकाश गौतम पुत्र लीलाधर की पत्नी सीमा दो महीने से अपने मायके में रहे रही थी जिससे मिलने करीब एक हफ्ते पहले प्रकाश अपने ससुराल ग्राम बिलवा भूरा थाना भोजीपुरा में अपनी पत्नी से मिलने गया था मंगलवार को वह एक दिन के लिए अपनी बच्ची को उनकी दादी के पास छोड़ गया था और बापिस अपने ससुराल चला गया जिसके बाद सोमवार दोपहर को युवक के परिजनों को प्रकाश की आत्महत्या की सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने प्रकाश के ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया और हत्या को लेकर तहरीर भोजीपुरा थाने में जाकर दे दी। जिसके बाद घटना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता लीला धर का कहना है कि सोमवार दोपहर तीन बजे करीब सीमा के पिता का कॉल आया और उन्होंने बताया कि प्रकाश ने आत्महत्या कर ली है मगर ये झूठ है सीमा के मायके वालों ने मिलकर प्रकाश की हत्या की है सीमा के मायके वालों ने दो महीने पहले सीमा 5 महा की गर्भवती थी जिसको उसके परिजनों ने गिरा दिया और सीमा का कही ओर अवैध संबंध चल रहे है जिसके चलते ही उसने प्रकाश की हत्या की है।