बरेली। आलमी शोहरत ऐ याफ्ता अज़ीम सूफ़ी बुज़ुर्ग कुतबे आलम शाह नियाज़ बे नियाज़ के चौथे जांनशीन हज़रत शाह मोहम्मद हसन सज्जाद उर्फ हसन मियां साहब किबला र. अ. का सालाना उर्स 4 फरवरी 5 फरवरी को खानकाहे आलिया नियाजिया में कदीमी रिवायत के साथ मनाया जायेगा । इस उर्स में तमाम धर्मों के मानने वाले शामिल होंगे । सूफियाना कव्वाली की महफिलें सजेंगी बाहर से आए हुए जायरीन को लंगर तकसीम किया जाएगा उर्स की तकरीबात का आगाज़ बाद नमाजे फर्ज कुरान खानी से होगा शाम को कव्वाली की महफिल होगी । उर्स की पूरी तमाम तयारीयों का सज्जादा नशीन अल्हाज मेंहदी मियां नियाज़ी साहब ने जायेज़ा लिया और किसी भी मेहमान को कोई तकलीफ न हो इस के लिए प्रबंधक साहब जुनैदी मियां नियाज़ी को खास ताकीत की ।