बरेली । थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला चक पुराना शहर नवाब साहब की कोठी के पास की रहने वाले 25 वर्षीय वसीम पुत्र जाहिद हुसैन की रुपए को लेकर उसके मालिक ने पिटाई कर दी घायल ने थाना बारादरी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वसीम ने बताया दुकान मालिक बंटी की दुकान पर कारपेंटर का काम करता हूं दो महीने पहले मेरे बच्चे का जन्म हुआ था बच्चे को पीलिया हो गया था उसके इलाज के लिए बंटी से 25 हजार उधार लिए थे, कहा था तुम्हारी दुकान पर काम करता हूं उसमें हिसाब में कटवा दूंगा । 5 हजार कटवा चुका हूं 20 हजार रुपए रह गए हैं बंटी ने रुपए मांगना शुरू कर दिए मैंने कहा मेरे पास पैसे नहीं है काम करूंगा उसमें कटवा दूंगा इसी बात को लेकर बंटी ने गालियां देना शुरू कर दी बंटी ने लड़की की फांटी से वसीम की पिटाई कर वसीम के कान पर चोट आई है उसने थाना बारादरी पुलिस को तहरीर देकर बंटी पर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने वसीम का मेडिकल परीक्षण कराया।