शिव देवी सरस्वती शिशु मन्दिर में धूमधाम से मनाया गया बसन्तोत्सव

बदायूँ। विद्यालय शिव देवी सरस्वती शिशु मन्दिर सिविल लाइन्स में आज माँ सरस्वती का प्राकट्योत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हवन यज्ञ कर ज्ञान की देवी माँ सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया। इसके साथ-साथ नवीन शिशुओं का विद्यारंभ संस्कार का कार्यक्रम संपन्न हुआ। साथ ही बालक वीर हकीकत राय का बलिदान दिवस भी मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती की वन्दना के साथ हुआ। तत्पश्चात पंडित रामौतार शर्मा द्वारा सामूहिक हवन यज्ञ किया गया। समस्त आचार्य/आचार्या स्टाॅफ बहिनों ने हवन में आहुतियां दीं। भैया-बहिनों ने माँ शारदे को धूपबत्ती, माचिस एवं कुछ शिशुओं ने समर्पण राशि भेंटकर कर पूजन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश द्विवेदी ने माँ सरस्वती के प्राकट्य दिवस पर उनकी महिमा को विस्तार से रखा। साथ ही अपने धर्म के लिए बलिदान देने वाले बालक वीर हकीकत राय के जीवन पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि बालक वीर हकीकत राय बाल्यावस्था में ही अपने देश व धर्म के लिए बलिदान हो गया था लेकिन अपने धर्म को नहीं छोड़ा। हमें भी उसके जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपने देश और धर्म के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। बसंत पंचमी के दिन से ही ऋतुराज बसंत का आगमन हो जाता है। प्रकृति नए परिधान में दिखने लगती है। पेड़ों पर नए पत्ते, फूल, फल आने लगते हैं। खेतों में पीली-पीली सरसों मन को मोह लेने वाली होती है। चारों दिशाओं में नई उमंग, नया उत्साह दिखाई देता है। इसी उत्साह के वातावरण में नवीन शिशुओं का विद्यारंभ संस्कार भी किया गया। इन शिशुओं को ॐ अक्षर को लिखवा कर ज्ञान का श्री गणेश कराया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद के रूप में मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य कौशल किशोर पाठक ने किया इस अवसर पर विद्यालय के कोषाध्यक्ष राजीव नारायण रायजादा, सम्मानित सदस्य आकाश कमल जी, सम्मानित सदस्य श्री आदित्य प्रकाश जी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के आचार्य भोलेनाथ पाठक, लालाराम वर्मा, राकेश मिश्रा, रूपेंद्र सिंह, निरंजन सिंह, अविलेश यादव, राजीव कुमार सिंह, राजकुमार गोला, आचार्या पुष्पा श्रीवास्तव, सुमन शर्मा, आयुषी, कंचन गुप्ता, पूजा शर्मा, पूनम चौहान, ज्योत्सना सिंह, अंचल पाठक, रिया राजपूत, प्रियंका सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।