बरेली। थाना भोजीपुरा में एक फरवरी को वादी मोहम्मद आतिफ पुत्र मोहम्मद आरिफ ग्राम टियूली थाना बहेड़ी निवासी ने बताया तमंचे की बट मारकर अपाचे मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा मोबाइल छीनने के संबंध में थाना भोजीपुरा में मुकदमा पंडित पंजीकृत कराया था। एसपी उत्तरी मुकेश चंद मिश्र ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा ने मय पुलिस टीम के साथ तीन फरवरी को बिलवा पुल के पास से 39 घण्टे के अन्दर अभियुक्त राहुल मौर्य पुत्र रुपचन्द मौर्य निवासी ग्राम प्रेम थाना हाफिजगंज जिला बरेली हाल निवासी बडी बिहार नगला थाना इज्जतनगर, अभिषेक दिवाकर पुत्र राजेश दिवाकर निवासी बड़ी बिहार शिवमन्दिर के पास थाना इज्जतनगर , आदित्य गंगवार पुत्र सर्वेश गंगवार निवासी मोहल्ला बनूवाल फेस 2 थाना इज्जतनगर को मय लूटा हुआ मोबाइल व घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस व दो अपाचे मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों द्वारा दिव्यांगी लान पीलीभीत बाईपास रोड थाना बारादरी क्षेत्र में हरीनगर कालोनी कमला देवी स्कूल बीसलपुर रोड के पास गोदाम से एक मोटरसाइकिल अपाचे चोरी की थी। थाना इज्जतनगर में पेट्रोल पम्प से 50 मीटर आगे विलयधाम थाना इज्जतनगर नगर क्षेत्र से मोबाइल छीनने की घटना स्वीकार की है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी , उप नि सन्देश सिंह यादव , उप नि संजीव त्यागी, उप नि रूकमेश बंजारा, हेका इरशाद हुसैन,कांस्टेबल सचिन मौजूद थे।