बरेली। मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक फरीदपुर पुलिस टीम द्वारा चोरी लूट की योजना बनाते हुए तीन अभियुक्त करन पुत्र राजेन्द्र सिंह पाल निवासी मोहल्ला फर्रखपुर कस्बा व थाना फरीदपुर, हाल निवासी मोहल्ला संजय नगर गोपाल नगर थाना बारादरी , अमित पुत्र चन्द्रपाल मौर्य निवासी ग्राम खजुरिया सम्पत मारवाड़ी थाना भूता, बरेली हाल निवासी मकान किराया हरेन्द्र का मकान मोहल्ला संजय नगर गोपाल नगर अभिषेक स्वीट्स के पास थाना बारादरी , विशाल पुत्र रामानन्द राठौर निवासी मोहल्ला परवाना नगर थाना इज्जतनगर जिला बरेली को बीसलपुर अंडरपास मोहल्ला परा शमशान घाट के सामने बने पार्क कस्बा व थाना फरीदपुर, बरेली से पुलिस मुठभेड के दौरान समय गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों द्वारा पुलिस पार्टी के टोकने व चेतावनी देने पर जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किये गये। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जबाबी कार्यवाही में एक अभियुक्त विशाल के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हुआ है जिसके कब्जे से 1 अदद तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व तमंचे की बैरल मे फंसा हुआ खोखा कारतूस 315 बोर व अभियुक्त करन उपरोक्त से 1 तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व तमंचे की बेरल में फंसा हुआ खोखा कारतूस 315 बोर व अभियुक्त अमित उपरोक्त से एक चाकू नाजायज बरामद हुआ है। घायल अभियुक्त विशाल उपरोक्त को उपचार हेतु सीएचसी फरीदपुर भेजा गया है। तीनों अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना फरीदपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हरेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक , उनि मुनेन्द्रपाल , उनि जितेन्द्र कुमार, हेका संतोष वर्मा, हेका गोलाई यादव थाना फरीदपुर, क आ मनोज कुमार , कांस्टेबल नीटू मलिक मौजूद थे।