बरेली। उत्तर प्रदेश के अलग देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुम्भ में त्रिवेणी स्नान करके श्री श्याम मनौना धाम में माथा टेकने पहुंच रहे हैं। वहां से श्याम जल लेकर जा रहे हैं। दो दिन की प्रतीक्षा के बाद ओमेंद्र महाराज से मुलाकात के बाद औरंगाबाद (बिहार) के राम प्रकाश झा बताते हैं कि उनकी 15 वर्षीय बेटी सुषमा पिछले पांच साल से स्त्री रोग से पीड़ित थी, पिछले दो महीने से श्याम जल पिला रहा हूं, वह प्रसन्नचित्त होकर बालीवाल खेल रही है। उन्हें विश्वास है कि एकं दो महीने में उनकी बेटी पूरी तरह स्वस्थ हो जायगी। पलिया कला लखीमपुर देशपाल कनौजिया पिछले सप्ताह अपनी दस वर्षीय बेटी को लेकर “धाम” पर श्याम जल लेने आये थे। उनका कहना था कि उनकी बेटी के एकं किडनी थी, श्याम जल पिलाने के के बाद अल्ट्रासाउंड में दूसरी किडनी विकसित होने का दावा कर रहे हैं। वह महाराज जी से मुलाकात कर श्याम जल लेने आये थे। मुंबई के सचिन अपनी मां के साथ धाम पर पिछले दिनों महाराज जी से मिले थे। उनका कहना था कि वह अपनी पत्नी जो केंसर पीड़ित हैं, जब से श्याम जल पिलाया है उनकी तबीयत में बहुत सुधार है। श्याम जल खत्म हो गया है, महाराज जी को धन्यवाद देने और श्याम जल लेने आये हैं। श्याम जल पाकर उत्साहित धौलपुर राजस्थान के हरी सिंह सिकरवार ने बताया कि कुछ रिश्तेदारो की सलाह पर श्याम जल लेने आये है, मां लीवर की बीमारी से ग्रसित हैं। मधुवनी (बिहार ) की शान्ति देवी महाकुम्भ में त्रिवेणी स्नान के बाद यहां आये हैं, बहू के लिए श्याम जल लेकर जाऊगी। कल महाराज जी के दर्शन होने की उम्मीद है। उनकी बहू कई साल से लेडीज प्राब्लम से पीड़ित हैं। लाखों रुपए खर्च कर चुके हैं। कोई फायदा नहीं हो रहा है। उन्हें विश्वास है कि श्याम जल से लाभ होगा।