बरेली । थाना बिशारत गंज क्षेत्र के गांव साहसा निवासी कमल पाठक का पुत्र 18 वर्षीय राघव पाठक से पड़ोसी ने अपनी बेटी की शादी जबरदस्ती कर रहा मना करने पर पड़ोसी ने युवक को जहर दे दिया परिजनों का आरोप इलाज के दौरान राघव की मौत हो गई। मृतक के पिता कमल पाठक ने बताया पड़ोस के रहने वाले हरिओम पाठक ने लड़की का आरोप लगाते कमल पाठक, राकेश पाठक और अनिल पाठक तीन लोगों पर 376 का मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें अनिल पाठक जेल में है। कमल पाठक का आरोप है हरिओम अपनी बेटी की शादी राघव पाठक के साथ जबरदस्ती कराना चाहता था कहता था राघव पाठक से मेरी बेटी की शादी कर दो मैं मुकदमा वापस ले लूंगा राघव पाठक ने शादी करने से इनकार कर दिया उसके बाद हरिओम रंजिश मानने लगा कमल पाठक का आरोप हैं हरिओम पाठक ने 30 जनवरी को राघव पाठक को जहरीला पदार्थ दे दिया उसकी हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया राघव पाठक की एक फरवरी की रात को इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। राघव पाठक की मां गौरी और एक बहन है। परिवार में सभी का रो-रो कर बुरा हाल है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।