बरेली । जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने जनपद बरेली की तहसील नवाबगंज में उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक/बालिकाओं के शिक्षण हेतु तैयार किये जा रहे अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण में जिलाधिकारी ने पूछा कि विद्यालय में अध्यापक व स्टाफ आदि का चयन हो गया है या नहीं, जिस पर सम्बंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अध्यापक/स्टाफ का चयन हो गया है और बच्चों को विद्यालय में प्रवेश हेतु परीक्षा भी हो चुकी है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय में अभी तक फर्नीचर नहीं क्रय किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन को पत्राचार कर अतिशीघ्र फर्नीचर क्रय किया जाए जिससे शैक्षिक सत्र आरंभ करने पूर्व व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के समय विद्यालय में स्थित खेल के मैदान को भी देखा और निर्देश दिए कि सुरक्षा के दृष्टिगत एक हेलीपैड भी बनाया जाए तथा विद्यालय तक आने-जाने वाली सड़क खराब देखकर मरम्मत कराये जाने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी नवाबगंज अजय कुमार उपाध्याय, उप श्रमायुक्त दिव्य प्रताप सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, कार्यदायी संस्था सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। निर्भय सक्सेना