बरेली। थाना सुभाष नगर क्षेत्र के मुस्तफा नगर सरन हॉस्पिटल के पीछे की रहने वाली महिला 80 वर्षीय सुगरा पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद उस्मान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और रेलवे डीआरएम, जिला अधिकारी से शिकायती पत्र देकर शिकायत की है उसकी पोती को मां की जगह नौकरी मिली है नौकरी मिलने के बाद लव मैरिज की और परिवार को धोखा देकर चली गई नौकरी वापस लेने की मांग की है। पीड़िता सुगरा ने बताया उसके बेटे कय्यूम की 5 वर्ष पूर्व मौत हो गई थी उसके बाद उसकी पत्नी नफीसा की भी मौत हो गई कय्यूम की दो पुत्री थी । कय्यूम की पत्नी नफीसा रेलवे में नौकरी करती थी उनकी मौत के बाद परिवार परेशान रहने लगा । कय्यूम की मां सिगरा ने नफीसा की मौत के बाद उसकी जगह पर अपनी पोती शाइस्ता को रेलवे में नर्सिंग के पद पर नौकरी दिलवा दी नौकरी के बाद एक साल तक परिवार में का खर्चा चलाती रही उसके बाद शाइस्ता ने चुपचाप लव मैरिज कर ली और परिवार का खर्चा चलाना बंद कर दिया जिससे परिवार में आर्थिक तंगी की वजह से सब परेशान रहने लगे। महिला सिगरा ने मांग की है नफीसा की जगह पर शाइस्ता को रेलवे की नौकरी मिली हैं उसको नौकरी से हटाया जाए जब उसने परिवार से रिश्ता खत्म कर दिया तो मां की जगह मिली नौकरी करने का कोई अधिकार नहीं है।