बरेली में खादी महोत्सव में विराट कवि सम्मेलन हुआ
बरेली। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्राम उद्योग बोर्ड द्वारा बिशप मंडल इंटर कॉलेज में खादी महोत्सव में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी अनिल सक्सेना एडवोकेट रहे कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रख्यात कवि रोहित राकेश ने कहा–
जीवन को खुशियों की बहार दीजिए,
खादी का मेला यह सवार दीजिए।
आए हो यहां तो कुछ लेकर जाना है,
प्यार के बदले सबको प्यार दीजिए।
विश्वजीत निर्भय ने कहा–
बड़ा है नाम इसका और ये पोशाक सादी है,
विदेश में भी है सम्मान,ये गांधी की खादी है।
प्रियांशु त्रिपाठी ने कहा–
अंग्रेजों के सामने झुकी न जिसकी शान
खादी के कारण बढ़ा गांधी का सम्मान।
गीतकार कमल सक्सेना ने कहा
भारत की सभ्यता को देश में फला गये।
जो वस्त्र विदेशी की होलियाँ जला गये।
खादी के लिये अपने प्राण दे दिये मगर,
वे मिट गये मगर यहाँ चरखे चला गये।
कमलकांत श्रीवास्तव ने कहा खादी पहन गांधी बनने में,
सारा जीवन लगता है
तन लगता है,मन लगता है,
पूर्ण समर्पण लगता है।
कवियत्री अंशु गुप्ता ने कहा
प्रतीक है यह आजादी का, नाम इसका खादी है।
खादी मतलब स्वदेशी, पहचान इसकी गांधी हैं
ध्रुव भरतवंशी ने कहा– यह गांधी की खादी है, इससे मिलीआजादी है।
कार्यक्रम में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अजय पाल सहायक अधिकारी विनय कुमार,विशेष कुमार,साहिल कुमार आदि उपस्थित रहे।
