बरेली । डूडा द्वारा पंजीकृत स्ट्रीट वेंडरों प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थी स्ट्रीट वेंडरों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को संयुक्त प्रार्थना पत्र देकर ठेले लगाने के लिए स्थान प्रदान करने की मांग की है। सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे तकी अहमद के साथ कई स्ट्रीट वेंडरों ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि वो कोतवाली क्षेत्र के कुमार टाकीज के सामने पंजाबी मार्केट के निकट पिछले 45 वर्षों से ठेले पर समान रखकर बेचते हैं जिससे उनकी आजीविका चलती है। उनका कहना है कि नगर निगम की टीम कभी भी अतिक्रमण हटाने के लिए आती है तो उनका ठेला और सामन भरकर ले जाती है जिसके चलते उन्हें आर्थिक संकट से जूझना पड़ता है। उनका कहना है वो कई बार नगर आयुक्त , अपर नगर आयुक्त, महापौर और सिटी मजिस्ट्रेट को दे चुके है। उनका कहना है कि उनके प्रपत्रों। की जांच करके उन्हें वेंडिंग जोन में समायोजित कराए जिससे उनकी आजीविका चल सके।