बदायूँ। कस्बा अलापुर के वार्ड नंबर एक का रहने वाला छज्जू उर्फ पुष्पेंद्र के फूफा रामनिवास निवासी डभौरा सिमरा थाना गढ़िया रंगीन जिला शाहजहांपुर की बेटी 19 वर्षीय नीरज उर्फ नेहा से छज्जू उर्फ पुष्पेंद्र का 7-8 वर्ष से अपनी ममेरी बहन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था बहन का बेटा भाई की बेटी दोनों की आपसी सहमति से 22 जनवरी 2025 को धूमधाम से शादी हो गई 23 जनवरी 2025 को नीरज उर्फ नेहा की विदा होकर आ गई विदा होने के बाद ससुराल वाले दहेज में बाइक चैन अंगूठी की डिमांड करने लगे तो नीरज उर्फ नेहा के पिता ने कहा अभी शादी करके भी नहीं निपट पाया हूं चैन अंगूठी बाइक कहां से दूं नेहा के पिता ने दो बीघा जमीन बेचकर अपनी बेटी को 8 दिन पहले ही विदा किया था इसके साथ रस्मों रिवाज के चलते दूसरी विदा उसका पति कल ही कराकर अपने घर लाया था विदा करते वक्त पति छज्जू और पुष्पेंद्र ने अपनी ससुर से बाइक चैन और सोने की अंगूठी की मांग की थी मगर पिता ने फिर मना कर दिया इसी बात को लेकर देर रात नीरज उर्फ नेहा के ससुर यादराम सास कांता देवी पति पुष्पेंद्र जेठ रवि नंनद अंजू एवं चचिया ससुर लाला ने नीरज उर्फ नेहा को लाठी डंडों से पीटा और गला दबाकर उसे मौत की घाट उतार दिया घटना के बाद पूरा परिवार घर पर लाश को छोड़कर फरार हो गया किसी तरह मायके वालों को सूचना मिली मायके वाले तुरंत नीरज उर्फ नेहा के घर आ पहुंचे उसे मृत अवस्था में देखकर कोहराम मच गया और पुलिस को सूचना दे दी मौके पर पहुंची पुलिस ने नव विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया