बरेली । नगर निगम द्वारा की गई कार्यवाही के चलते एक दलित के खाने का होटल तोड़ने का आरोप लगाते हुए भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी की ज्ञापन देते हुए कार्यवाही की मांग की है। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देते हुए बताया कि दलित समाज का अमित कुमार पीलीभीत बायपास पर आरिश बैंकेट हॉल और जलसा बैंकेट हाल के बीच में खाने ठेला/ होटल लगाता है। उसका कहना है कि 24 दिसंबर को नगर निगम की टीम आई थी वहां पर अन्य लोगों के जनरेटर भी रखे थे मगर उन जेनरेटरों का मात्र चालान काटा गया। अमित कुमार का कहना है कि उसे उसकी जाति पूछी गई तो उसने बताया कि वह दलित समाज से है और जाटव है ,जिस पर नगर निगम के कर्मचारियों ने उसके साथ अभद्रता की और उसका जेसीबी से ठेला तोड़ दिया। उसका कहना है कि केवल दलित होने की वजह से उसके खाने के ठेले को तोड़ा गया और उससे कहा गया कि तू दलित होकर अपने हाथ से सबको खाना खिलाएगा। वहीं भीम आर्मी के बरेली जिला अध्यक्ष सुशील गौतम ने कहा कि बीती 24 दिसंबर को एक दलित समाज के व्यक्ति के खाने के होटल को तोड़ा गया जबकि वहां पर रेस्टोरेंट भी हैं ,उनका मात्र रसीद काटकर छोड़ दिया गया, उनका कहना है कि इस समय हर डिपार्टमेंट में जातिवाद चल रहा है ।उन्होंने कहा कि अगर नगर निगम के उन दोषी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो भीम आर्मी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी।