बरेली। थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव घेर समस्तपुर निवासी 35 वर्षीय इकबाल पुत्र नजीर अहमद का शव उसके घर के दरवाजे पर पड़ा मिला उसके गले और चेहरे पर चोट के निशान थे। मृतक के साले सुराज अहमद ने बताया इकबाल जरी जरजोदी का कारीगर था। बुधवार की सुबह अपनी पत्नी शहनाज और तीनों बच्चों को ससुराल छोड़ कर आया था रात को घर में अकेला सोया था सुबह 6:00 बजे नमाज को जाने वाले गांव वालों ने देखा इकबाल का शव उसके घर के दरवाजे पर पड़ा हुआ था उन्होंने परिवार वालों को सूचना दी इकबाल के चेहरे और गले पर चोट के निशान थे परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया हैं क्योंकि इकबाल घर में अकेला था शव दरवाजा पर पड़ा था चोट के निशान है। परिवार बालों ने थाना भोजीपुरा पुलिस को सूचना दी घटना स्थल पहुंची थाना भोजीपुरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा। और पुलिस घटना की जांच में जुट गई ।