दातागंज। हम हैं के संस्थापक डॉ शैलेश पाठक ने आज पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व से चल रहे अपने वृक्षारोपण अभियान को जारी रखा। डॉ पाठक ने कहा पेड़ है तभी जीवन संभव है इस नारे को चरितार्थ करते हुए हम सभी लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए उन्होंने कहा वृक्ष लगाने के साथ-साथ वृक्षों को पालना भी महत्वपूर्ण है खाली वृक्षारोपण कर देने से ही काम नहीं हो जाएगा एक वृक्ष को पालना अपने परिवार के एक व्यक्ति को पालने के बराबर होता है जिसको समय-समय पर हमें भोजन और पानी उपलब्ध कराना है । पाठक ने कहा यदि हम सभी लोग पिछले 10 साल पहले चेत गए होते तो आज प्रकृति हमारे साथ ऐसा दुर्व्यवहार नहीं करती आज हमने प्रकृति के साथ पिछले वर्षों में जो कार्य किया है उसी का जवाब मिला उन्होंने कहा अभी भी समय है हर व्यक्ति को अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए प्रकृति की सेवा में लग जाना चाहिए हरा भरा वातावरण होगा तभी हमारा जीवन भी हरा भरा होगा इस बात का संकल्प एक एक व्यक्ति के लिए लेना होगा।