बरेली। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा के तत्वाधान में आज दामोदर स्वरूप पार्क में हुई बैठक में जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें रमेश मौर्य को जिला उपाध्यक्ष, देवराज भारती जिला उपाध्यक्ष,वीरेंद्र कुमार गंगवार जिला उपाध्यक्ष,अर्पण कुमार आर्य को जिला मंत्री,सुनील कुमार कोली को जिला संयुक्त मंत्री, पुष्पेंद्र कुमार को जिला संगठन मंत्री, अभिषेक सिंह को जिला मंत्री, रीटा बत्रा को सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकरियों को जिला महामंत्री हरीश बाबू, जिला कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार ने फूल मालाएं पहनाकर प्रमाण पत्र प्रदान किए। जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि सभी पदाधिकारी ब्लॉक स्तर पर हर माह मीटिंग आयोजित कर शिक्षकों की समस्याएं निदान करने का प्रयास करें और शिक्षक में सकारात्मक रहे। यूटा जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र पालसिंह ने सभी पदाधिकारी को बधाई दी और बताया कि यूटा क्रांतिकारी संगठन है और सदैव शिक्षक हित में अग्रणी रहता है। इस मौके पर अरविंद गुर्जर, रवि कुमार विनोद कुमार हेमंत मोर्य प्रदीप कुमार वर्मा अंकित राज,जसवीर, पवन कुमार सागर,रामतीरथ सिंह यादव किरन, किरन राणा इत्यादि मौजूद रहे।