सहसवान । ऐतहासिक धरोहर सरसोता प्रांगण में भाजपा नेता दीपक कुमार यादव ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के जन्म दिन व विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बेल के आदि के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पौधे लगाने से हमें फल, उपयोगी लकड़ी व शुद्ध वायु प्राप्त होती है वहीं वातावरण शुद्ध रहता है तथा हमें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन प्राप्त होती है उन्होने अपील की कि अधिक से अधिक पोधे लगाएँ और हरे पेड़ों को कटने से बचाएं जिससे पर्यावरण शुद्ध रह सके , मंडल महामंत्री सचिन शर्मा ने भी अपने विचार रखते हुए लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक किया। । क्षारोपण कार्यक्रम एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्म उत्सव भाजपा नेता दीपक कुमार यादव के द्वारा मनाया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम में मंडल महामंत्री सचिन शर्मा समाजसेवी राम बहादुर बूथ अध्यक्ष अबीर सक्सेना , सतीश अग्निहोत्री, अजय कुमार, आमोद बाबू, विवेक कुमार, राहुल माहेश्वरी ,सुधांशु पाठक ,सेक्टर संयोजक देवेंद्र कुमार और समस्त बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे ।