नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई
बरेली। नेहरू युवा केन्द्र बरेली एवं राष्ट्रीय सेवा योजना बरेली कॉलेज बरेली की द्वितीय, तृतीय इकाई के संयुक्त तत्वाधान में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य एवं पराक्रम दिवस के अवसर पर बरेली कॉलेज बरेली के शिक्षा विभाग के एम. एड. विभाग सभागार में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कॉलेज प्राचार्य प्रो. ओ.पी. राय के संरक्षण में एवं नेहरू युवा केन्द्र बरेली के जिला युवा अधिकारी शिवम शर्मा के निर्देशानुसार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ यशार्थ गौतम एवं डॉ बृजवास कुशवाहा के द्वारा स्वामी विवेकानंद एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करके की गई। इस अवसर पर एम.एड. विभाग की प्रभारी डॉ प्रतिभा शर्मा ने नेताजी के जीवन पर अमूल्य प्रकाश डालते हुए उनके अदम्य साहस को नमन किया। भूगोल विभाग के प्रभारी डॉ अक्षत शुक्ला ने नेताजी के द्वारा किए गए साहसिक कार्यों एवं प्रयासों को युवाओं के द्वारा अनुसरण करते हुए सशक्त राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ यशार्थ गौतम ने भारत को अंग्रेजों की गुलामी से स्वतंत्र कराने में नेताजी के द्वारा आजाद हिन्द फौज के गठन के बारे में बताते हुए राष्ट्र की सुरक्षा एवं देश को आजादी दिलाने के लिए उनके वीरता एवं त्याग को सदैव याद रखने की बात कही।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ बृजवास कुशवाहा ने सुभाष चंद्र बोस के कुछ अमूल्य प्रयासों एवं कार्यों के बारे में बताया जो कि वर्तमान में युवाओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि नेता जी अंडमान में पहली बार स्वतंत्र भारत के लिए झंडा लहराकर भारत के हिस्से को आजाद घोषित करते हुए अंग्रेजों को चुनौती दिया था जिसके परिणाम स्वरूप भारत सरकार द्वारा वर्ष 2018 में अंडमान निकोबार के एक द्वीप का नाम परिवर्तित करके नेता जी सुभाष चंद्र बोस के नाम रखा गया। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक मोहित शर्मा ने किया एवं युवाओं को नेता जी के पदचिन्हों पर आगे बढ़ते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने के बारे में बताया। मोहित शर्मा ने सुभाष चंद्र बोस के जीवन से जुड़े हुए वीरता,साहस एवं उनके आईसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर अंग्रेजी हुकूमत में सेवा करने को ठुकराकर भारत की स्वतंत्रता के लिए आजाद हिंद फौज के निर्माण और जय हिंद का नारा देकर स्वतंत्रता में अहम भूमिका पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के समापन में मोहित शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए पौधा भेंट किया गया एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर बरेली कॉलेज की शैक्षिक एवं सांस्कृतिक परिषद के सदस्यगण, एम.एड. विभाग की डॉ अजीता तिवारी, डॉ सारा बसु, डॉ अमिता गुप्ता, भूगोल विभाग की डॉ नमिता यादव, नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक एवं नगर निगम बरेली की स्वच्छता अभियान की पूरी टीम, आलोक पटेल ,अशरफ अली, सिद्धांत,सुशील, आरिश अली, एनएसएस स्वयंसेवकों में आदित्य प्रताप सिंह, तरुण रस्तोगी, महावीर सिंह, सूर्यप्रकाश के साथ अनेकों स्वयंसेवक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।