बरेली। नवादा सेखान मालियों के मंदिर पर प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में प्रभु श्री राम माता सीता भाई लक्ष्मण और हनुमान जी की मूर्ति का स्थापना मालियों के मंदिर पर की गई । स्थापना से पूर्व शोभायात्रा नवादा सेखान मालियों के मंदिर से आरंभ होकर गुलाब वाली रोड होते हुए पीलीभीत बाईपास से होते हुए सैटेलाइट से होते हुए इस पुलिया ईसाइयों की पुलिया से कटरा चांद का से होते हुए सीताराम मंदिर पैर होते हुए नवादा से खान मालियों के मंदिर पर समापन हुआ उसके बाद विधि विधान द्वारा प्रभु श्री राम माता सीता भाई लक्ष्मण और हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा हुई। जिसमें मुख्य रूप से चंद्रपाल राठौर पार्षद प्रतिनिधि, सतीश सैनी, संजीव संजीव राठौड़, विपिन सैनी, अभिषेक सैनी रोहित सैनी सैकड़ो महिलाएं अन्य लोग उपस्थित रहे बृहस्पति वर कल अखंड रामायण होगी परसों शुक्रवार को भंडारे का आयोजन सभी क्षेत्रवासियों के सहयोग से किया जाएगा।