बरेली। एनएसएस के एक दिवसीय शिविर के तृतीय दिवस पर सड़क सुरक्षा सप्ताह (17 से 23 जनवरी) के तहत महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के लिए एक रैली निकाली। रैली के माध्यम से यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया गया। साथ ही नुक्कड़ नाटक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा नियमों का महत्व प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही कौशल विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और लोगों को बताया गया कि सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर वे आत्मनिर्भर बन सकते हैं और अपनी आजीविका सुधार सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार और प्राचार्य डॉ. आर.के. सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल जनजागरूकता बढ़ाने में मदद करते हैं, बल्कि युवाओं को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का अवसर भी प्रदान करते हैं। कार्यक्रम की सफलता में एनएसएस अधिकारी डॉ. सविता सक्सेना, डॉ. शिव स्वरूप, डॉ. कल्पना, ले रचना और डॉ. नृपेंद्र का योगदान रहा। इस आयोजन ने सड़क सुरक्षा और कौशल विकास के प्रति नागरिकों में जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।