पड़ोसी की पिटाई से बुजुर्ग की मौत, हिंदू संगठन आए सामने, रोड पर शव रख कर लगाया जाम।

बरेली । वर्ष 1990 में कश्मीर से विस्थापित होकर बरेली आए बुजुर्ग की उसके पड़ोसी से हाथापाई हो गई, इसी दौरान बुजुर्ग हरबंश लाल की तबीयत बिगड़ गई जिसके चलते उनकी मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत के बाद उसके परिजनों ने बारादरी थाना क्षेत्र के स्टेडियम रोड पर नीलकंठ कॉलोनी के सामने शव रखकर जाम लगा दिया। इसके बाद हिंदू संगठन के लोग भी वहां पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे और कार्रवाई करने की मांग की।सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

78 वर्षीय बुजुर्ग मृतक हरबंस लाल वर्ष 1990 में कश्मीर से विस्थापित हुए थे और वह बारादरी थाना क्षेत्र की नीलकंठ कॉलोनी में रह रहे थे।आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाले सगीर अहमद जब मीट बनाते हैं तो उसकी महक उनके घर तक आती है। मृतक के परिजनों का कहना है कि उसके घर में महक ना आए इसके लिए वह फाइबर खरीद कर लाए थे और फाइबर लगाने को कहने लगे। बताया कि इसके बाद सगीर अहमद और उनकी पत्नी हुमा फैजल ने नीलकंठ और उसकी परिवार के साथ मारपीट करना शुरू कर दी, जिसमें हरबंस लाल जमीन पर गिर गए बेहोश हो गए ,उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।
इसके बाद मृतक के परिजन जब मृतक बुजुर्ग हरबंस लाल के शव को लेकर घर जाने लगे इस दौरान हिंदू संगठन के लोग आ गए और स्टेडियम रोड पर नीलकंठ कॉलोनी के सामने शव रखकर प्रदर्शन करने लगे। और जाम कर दिया। रोड जाम की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतक हरबंस लाल के परिवार बालो ने सगीर अहमद की घर के बाहर खड़ी कार को तोड़ दिया।

मृतक के परिजनों का कहना है कि उनके पड़ोस में रहने वाले सगीर अहमद पहले तो सही रहते थे ,मगर बीते कुछ दिनों से उनकी किचन की विंडो से मांस की महक आने लगी है। इस पर हरबंस लाल ने एतराज किया और कई बार सगीर से शिकायत भी की थी ,इसी को लेकर वह विंडो पर फाइबर लगाने के लिए कह रहे थे, इसके बाद आरोप है कि उनकी हथौड़े और डंडों से पिटाई कर दी ,उन्हें इलाज के लिए लेकर गए तो उनकी मौत हो गई।

वहीं हरबंस लाल की मौत के बाद हिंदू संगठन आ गए और रोड पर जाम लगाकर कठोर कार्रवाई करने की मांग करने लगे। वही हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अजय प्रताप सिंह का कहना है कि कश्मीर से विस्थापित होकर आए एक हिंदू परिवार के साथ मारपीट की गई है, जिसमें हरबंस नाम के बुजुर्ग की मौत हुई है। उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उनका कहना है कि हिंदू युवा वाहिनी हमेशा हिंदुओं के साथ खड़ी रहेगी। वहीं एसपी सिटी मानुष पारीक का कहना है कि मृतक बुजुर्ग हरबंस लाल अपने घर में फाइबर शीट लगवा रहे थे, क्योंकि दीवार एक ही है तो उनके तरफ से नट बोल्ट लगाने की बात को लेकर उनकी मामूली हाथापाई हुई थी जिसमें उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया , जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है । सीसीटीवी फुटेज निकाले जा रही है, साक्ष्य के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई अमल मिलाई जाएगी।