बरेली। शाही थाना क्षेत्र की रहने बाली एक महिला ने पुलिस से मारपीट की शिकायत की तो उसके पड़ोसी उसके और उसकी पति के जान के दुश्मन बन गए । पीड़िता ने एसएसपी दफ्तर में आकर मामले की शिकायत की है। पीड़िता ने अपने पड़ोस के परिवार के तीन युवकों पर सामूहिक रेप का आरोप भी लगाया है। पीड़िता ने एसएसपी दफ्तर में तहरीर देकर बताया है कि उसकी सास ने थाना शाही में धारा 115(2), 352, 351(2) जाहिद, कल्लू, मुनलेयाज व शाहिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा होने के अगले दिन आरोपी कल्लू, नाजिम व जाहिद रात को उसके घर में घुस आये और आते ही उसके कमरे में घुस गये और बोले तेरी सास ने हमारे ऊपर मुकदमा दर्ज कराया है। इसलिए वह तेरे साथ बलात्कार करेंगे । फिर जाकर हमारे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाना। पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी जाहिद ने उसका मुंह दबा दिया और फिर बारी बारी से तीनो आरोपियों ने उसके साथ बलात्कार किया । जब उसने अपने हाथ पैर चलाने की कोशिश की तो इन लोगों ने प्रार्थिनी का गला दबाने लगे । आरोपियों ने उसके साथ बारी से महिला के साथ बलात्कार किया । महिला का यह का भी आरोप था कि आरोपी उसके पति की हत्या करना चाहते थे पर उसका पति अपने पिता के घर नहीं गया होता तो यह लोग उसके पति की हत्या कर सकते थे । आरोपी वारदात वाले दिन हथियारों से लेस थे। वहीं पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ एसएसपी से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। आंशिक वर्मा एसपी दक्षिणी ने बताया थाना शाही क्षेत्र का मामला सामने आया दो पक्षों के बीच में पुरानी रंजिश के चलते मारपीट हुई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करा गया था पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया धाराओं की बढ़ोतरी की गई गैंगरेप जैसी कोई घटना सामने नहीं आई है।